खूंटीः जनजातीय गौरव दिवस को लेकर राज्य के कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 10 जिलों के भाजपा इकाई ने खूंटी के जिला भाजपा कार्यालय में बैठक कर तैयारियों का जिम्मा संभाला. साथ ही खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा आयोजित है, उसकी भी कार्य योजना तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे के लिए तैयारी तेज, भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित
भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को 10 जिलों के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि सौ वर्ष में एक बार परिवर्तन होता है. स्वामी विवेकानंद आएं सुभाष चन्द्र बोस आएं, उसी तरह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी भी सौ वर्ष में आए हैं, उनके आने से देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है. पूरे विश्व में भारत का सम्मान और कद बढ़ा है, जब भी विश्व में संकट आया है, उसके निवारण के लिए सबकी नजर भारत की ओर ही रही है, जो भी कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं असामान्य हैं, सामान्य नहीं हैं और अपनी क्षमता से अधिक संगठन के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस है और इस मौके पर प्रधानमंत्री का आगमन खूंटी में हो रहा है और उनका विशाल जनसभा होना है. उन्होंने सभी कार्यकर्ता को तन मन से इस सभा को कैसे सफल बनाएं यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि मन की बात कार्यक्रम आगामी 26 नवंबर को होना है उसकी भी तैयारी करना है.
खूंटी विधायक सह प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री के रूप में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहातू में आ रहें हैं. यह खूंटी के लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों में समय निकाल कर भगवान बिरसा मुंडा के धरती पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश को आश्वस्त करता हूं कि आज तक कार्यक्रम में जितनी भीड़ होती है इस बार एतिहासिक भीड़ होगी. कार्यकर्ताओं और पीएम को चाहने वालों का जनसैलाब उमड़ कर आयेगा.
इस बैठक में प्रदेश के महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री सह हटिया विधायक नवीन जायसवाल, रांची विधायक सीपी सिंह, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, कांके विधायक समरी लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश एसटी मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर उरांव, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश मीडिया से सरोज सिंह, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ सहदेव, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, खूंटी जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, रांची ग्रामीण जिला प्रभारी बिनोद सिंह, सिमडेगा जिला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर गुप्ता, लक्ष्मण बड़ाईक, सुरेन्द्र महतो, गुंजन कुमार, मनेर उरांव, विजय महतो समेत कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई नेतागण मौजूद रहे.