जामताड़ा: एक युवक ने अपने पिता को ही चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के मंडल पाड़ा की है.
ये भी पढ़ें-Bomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी
बता दें कि मंडल पाड़ा के शुभंकर मंडल की उसके पिता गणेश मंडल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों में मनमुटाव चल रहा था. इस बीच 12 अप्रैल मंगलवार को शुभंकर ने अपने पिता को दरवाजा खोलने के लिए कहा. आरोप है कि दरवाजा नहीं खोलने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी. बाद में गणेश ने दरवाजा खोल दिया. लेकिन इसको लेकर बाप-बेटे में लड़ाई शुरू हो गई. इस बीच बात इतनी बढ़ी कि शुभंकर मंडल ने अपने पिता के पेट पर चाकू मार दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
जामताड़ा में युवक ने पिता को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती - jamtara news
जामताड़ा में एक युवक ने अपने ही पिता को चाकू मार दिया. इसमें घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
![जामताड़ा में युवक ने पिता को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती Young man stabs father in Jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14998634-1002-14998634-1649759314213.jpg?imwidth=3840)
जामताड़ा: एक युवक ने अपने पिता को ही चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के मंडल पाड़ा की है.
ये भी पढ़ें-Bomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी
बता दें कि मंडल पाड़ा के शुभंकर मंडल की उसके पिता गणेश मंडल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों में मनमुटाव चल रहा था. इस बीच 12 अप्रैल मंगलवार को शुभंकर ने अपने पिता को दरवाजा खोलने के लिए कहा. आरोप है कि दरवाजा नहीं खोलने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी. बाद में गणेश ने दरवाजा खोल दिया. लेकिन इसको लेकर बाप-बेटे में लड़ाई शुरू हो गई. इस बीच बात इतनी बढ़ी कि शुभंकर मंडल ने अपने पिता के पेट पर चाकू मार दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया.