जामताड़ा: जिले में एक युवक के साइबर ठगी का शिकार बनने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति कंपनी के नाम से एक फर्जी कॉल युवक के फोन पर आया और 25 लाख लॉटरी लगने की बात बोल कर उससे 12 हजार खाते में जमा करा लिया गया. इसके बाद भी उससे 5 हजार की मांग की जाती है. युवक ने ठगा महसूस होने के बाद साइबर थाने में जाकर पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें- 21 लाख मूल्य के यूएस डॉलर बरामद, कई कंट्री के हैं करेंसी
मामला जामताड़ा के नाला के रहने वाले इरफान अली नाम के युवक का है. जानकारी के अनुसार इरफान अली के मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति कंपनी के नाम से फोन आया जिसमें उसे कहा गया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है जिसके लिए 12,000 टैक्स जमा करना होगा. इरफान अली लालच में आकर 12,000 उसके खाते में जमा कर दिए, लेकिन एक बार फिर उससे 5000 रुपये की मांग की गई तो उसे शक हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत जामताड़ा साइबर थाना में की. साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर अनुसंधान और छानबीन में जुट गई है.
इस संबंध में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ठगी का शिकार हुए युवक की ओर से इसकी शिकायत की गई है और इसे लेकर मामला दर्ज कर अनुसंधान और छानबीन की जा रही है.