जामताड़ाः जिले के सावलापुर गांव से चेन्नई काम करने गए 9 मजदूरों में एक की मौत हो जाने के बाद अन्य मजदूरों के परिजन काफी भयभीत हैं. अन्य 8 मजदूर के परिजन उन्हें वापस सकुशल लाने के लिए सरकार और प्रशासन से मदद करने की मांग कर रहे हैं.
जामताड़ा सांवलापुर के गांव के रहने वाले चेन्नई में काम करने गए 9 मजदूरों में एक की मौत हो जाने की घटना ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजन और उसके साथी मजदूर के परिजन काफी भयभीत हैं. मृतक मजदूर के परिवार का हाल बुरा हो गया है. परिजन शव की प्रतीक्षा में हैं. मृतक मजदूर की मां का कहना है कि जमशेद नाम का ठेकेदार मजदूरी कराने के लिए चेन्नई उसे ले गया था. वह बीमार पड़ गया था लेकिन उसे वापस नहीं आने दिया गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने ठेकेदार पर मजदूरी नहीं देने और खाना भी ठीक से नहीं नहीं का आरोप लगाया है.
और पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान, बीहड़ जंगलों में पहुंचे जवान
8 मजदूरों के परिजन सरकार से कर रहे अपील
इस घटना के बाद से गांव में काम करने गए मृतक मजदूर के साथ अन्य चेन्नई फंसे 8 मजदूरों के परिजन काफी चिंतित हैं और भयभीत हैं. उनको यह भय सता रहा है कि कहीं उनके लोगों के साथ चेन्नई काम करने गए मजदूरों का हाल भी कहीं मृतक मजदूर का जैसा न हो जाए. मृतक मजदूर के साथ चेन्नई में फंसे 8 मजदूरों के ग्रामीण परिजन भी सकुशल उसे वापस लाने के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जिला प्रशासन ने समय पर वापस लाने का दिया भरोसा
इस मामले को लेकर जब जामताड़ा जिला के उपायुक्त से संपर्क किया गया तो उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की जानकारी सूचना राज्य सरकार को दे दी गई है. सरकारी स्तर पर वापस लाने के लिए और मृतक के शव को लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि मजदूरों को समय पर वापस ले आया जाएगा.