जामताड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) के पहले चरण के मतदान को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 19 मई को जामताड़ा में पहले चरण की वोटिंग होनी है, जिसे लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी है. साथ ही सुरक्षा बल को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2022: 19 मई को दूसरे चरण का मतदान, पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए मतदानकर्मी
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी: पहले चरण की वोटिंग के लिए वाहन का अधिग्रहण के साथ साथ मतदान सामग्री, मतदान पेटी का मिलान और मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जामताड़ा एसपी ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वहीं तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया सरकार की ओर से समय पर तैयारी किए जाने के निर्देशानुसार सारी तैयारी की गई है. उन तैयारियों समीक्षा की जा रही है, उसके बाद कुछ अधूरा पाया गया तो उसे सुधार कर लिया जाएगा.
3 प्रखंडों में 19 मई को होगा चुनाव: जामताड़ा में पंचायत चुनाव 3 प्रखंडों में 19 मई को होगा, जिसमें नारायणपुर, कर्माटांड़ और फतेहपुर प्रखंड में चुनाव होना है. इसे लेकर कुल 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मतदाता अपने गांव की सरकार के प्रतिनिधि को चुनेंगे और अपना मत का प्रयोग करेंगे. 19 मई को होने वाले तीन प्रखंडों के चुनाव में कुल 2,60,372 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 7 जिला परिषद सदस्य, 74 पंचायत समिति सदस्य, 58 मुखिया और 738 वार्ड सदस्य का चुनाव होना है.
दो चरणों में होगा चुनाव: जामताड़ा में 19 मई और 27 मई दो चरणों में चुनाव होना है. जामताड़ा में कुल पंचायत 118 है. जिसमें 118 मुखिया, 14 जिला परिषद सदस्य, 145 पंचायत समिति सदस्य और 1449 वार्ड सदस्य का चुनाव होना है. जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 5,21,229 बताई गई है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 2,69,317 और महिला मतदाताओं की संख्या 2,51,912 बताई गई है. बता दें कि जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी को छोड़कर 21 जिलों के 72 प्रखंडों में 14 मई को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब 19 मई को तीन जिलों जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी में प्रथम चरण का मतदान होगा.