जामताड़ा: 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. जामताड़ा में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता और समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली.
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समर्थकों ने जामताड़ा कॉलेज से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरने के बाद विवेकानंद के प्रतिमास्थल तक पहुंचकर समाप्त हुआ. जहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्श देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर करीब 500 छात्र-छात्राओं की शोभायात्रा में भागीदारी रही.
ये भी पढ़े- हजारीबाग के उपन्यासकार की देश-विदेश में धूम, महज 23 साल में अंकुर ने लिखे तीन नोवेल
स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस मौके पर जामताड़ा में विद्यार्थी परिषद जहां स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा के रूप में मनाता है. वहीं विवेकानंद की जयंती पर जिले में कई जगह समारोह का भी आयोजन किया गया.