ETV Bharat / state

Vande Bharat Express in Jamtara: वंदे भारत एक्सप्रेस का जामताड़ा में भव्य स्वागत, दुमका और गोड्डा सांसद ने ट्रेन को किया रवाना - झारखंड न्यूज

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां पर ट्रेन का पूजा पाठ करके भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद दुमका और गोड्डा सांसद ने मिलकर ट्रेन को जामताड़ा से आगे के लिए रवाना किया.

Vande Bharat Express train at Jamtara Railway Station
जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 8:47 PM IST

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत

जामताड़ाः रविवार को पटना हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जामताड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची. शंख की ध्वनि, फूल माला से पूजा पाठ और गाजे-बाजे के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर स्वागत किया गया. ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित एक समारोह में दुमका और गोड्डा सांसद ने मिलकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, यात्रियों ने जताई खुशी

24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुल 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी और इनका परिचालन शुरू किया गया. जिसमें पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई. जिसका ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के जामताड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यहां महिलाओं ने शंख बजाकर, दीप दिखाकर फूलों से पूजा अर्चना कर रेलगाड़ी का जोरदार स्वागत किया. जामताड़ा स्टेशन में ट्रेन का ठहराव होने पर लोगों में काफी उत्साह नजर आया.

वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस में जसीडीह से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सफर कर रहे थे. जामताड़ा में ट्रेन रुकने पर रेल प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में दुमका सांसद सुनील सोरेन और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक साथ भाग लिया. दोनों सांसदों ने मिलकर संयुक्त रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. जामताड़ा के लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.

इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने और जामताड़ा में ठहराव होने को लेकर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. सांसद ने कहा कि आज तक दुमका लोकसभा क्षेत्र में विकास का काम इससे पहले नहीं हो पाया था, जिससे ये जिला काफी पिछड़ा था. लेकिन पहली बार जामताड़ा के लोगों ने भाजपा के सांसद को चुना, जिसका परिणाम है कि आज जामताड़ा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. उन्होंने इसका श्रेय दुमका सांसद सुनील सोरेन को देते हुए कहा कि जामताड़ा और दुमका में रेल के विकास के लिए वो हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं.

दुमका सांसद ने बताया ऐतिहासिक क्षणः वंदे भारत ट्रेन का जामताड़ा में ठहराव होने पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने जिले के लिए इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया. सांसद ने कहा कि जामताड़ा में उन्होंने कुल 9 ट्रेन और अपने लोकसभा क्षेत्र में सोलह ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराया और आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया जामताड़ा रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प जल्द किया जाएगा.

जामताड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन में पड़ता है और आसनसोल मंडल अंतर्गत पड़ने वाला एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां से काफी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने से जामताड़ा के लोगों में काफी उत्साह है. आम लोगों ने इसे लेकर भारत सरकार नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है.

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत

जामताड़ाः रविवार को पटना हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जामताड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची. शंख की ध्वनि, फूल माला से पूजा पाठ और गाजे-बाजे के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर स्वागत किया गया. ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित एक समारोह में दुमका और गोड्डा सांसद ने मिलकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, यात्रियों ने जताई खुशी

24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुल 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी और इनका परिचालन शुरू किया गया. जिसमें पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई. जिसका ठहराव जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस के जामताड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यहां महिलाओं ने शंख बजाकर, दीप दिखाकर फूलों से पूजा अर्चना कर रेलगाड़ी का जोरदार स्वागत किया. जामताड़ा स्टेशन में ट्रेन का ठहराव होने पर लोगों में काफी उत्साह नजर आया.

वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस में जसीडीह से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सफर कर रहे थे. जामताड़ा में ट्रेन रुकने पर रेल प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में दुमका सांसद सुनील सोरेन और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक साथ भाग लिया. दोनों सांसदों ने मिलकर संयुक्त रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. जामताड़ा के लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.

इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने और जामताड़ा में ठहराव होने को लेकर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. सांसद ने कहा कि आज तक दुमका लोकसभा क्षेत्र में विकास का काम इससे पहले नहीं हो पाया था, जिससे ये जिला काफी पिछड़ा था. लेकिन पहली बार जामताड़ा के लोगों ने भाजपा के सांसद को चुना, जिसका परिणाम है कि आज जामताड़ा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. उन्होंने इसका श्रेय दुमका सांसद सुनील सोरेन को देते हुए कहा कि जामताड़ा और दुमका में रेल के विकास के लिए वो हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं.

दुमका सांसद ने बताया ऐतिहासिक क्षणः वंदे भारत ट्रेन का जामताड़ा में ठहराव होने पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने जिले के लिए इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया. सांसद ने कहा कि जामताड़ा में उन्होंने कुल 9 ट्रेन और अपने लोकसभा क्षेत्र में सोलह ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराया और आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया जामताड़ा रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प जल्द किया जाएगा.

जामताड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन में पड़ता है और आसनसोल मंडल अंतर्गत पड़ने वाला एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां से काफी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने से जामताड़ा के लोगों में काफी उत्साह है. आम लोगों ने इसे लेकर भारत सरकार नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है.

Last Updated : Sep 24, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.