जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव में छठ घाट पर एक अनहोनी होने से टल गई. यहां अर्घ्य देते समय दो लोग पानी में डूबने लगे, जिसे ग्रामीणों की सहायता से बचाया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के सभी छठ व्रती गांव के ही पोखर में भगवान भास्कर को अर्ध देने गए थे. इसी दौरान दो लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. जैसै ही लोगों की नजर उन पर पड़ी तो वहां खड़े कुछ लोग तुरंत पानी में कुद पड़े और दोनों को पानी में डूबने से बचाया.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्वः जमशेदपुर के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, रघुवर दास और सरयू राय ने दिया अर्घ्य
छठ घाट बनाने की मांग
घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और तालाब किनारे घाट बनाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि यहां छठ घाट का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके चलते छठ मनाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पोखरा गहरा होने के कारण लोग डूबने भी लगते हैं. लोगों ने प्रशासन से छठ घाट बनाने की मांग की है.