जामताड़ा: नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला दुमका मुख्य मार्ग पर पंजोनिया मोड़ के पास रविवार को बस और ट्रक में भीषण टक्कर होने से दो लोगों की जान चली गई. बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया और मुआवजे की मांग की.
इसे भी पढ़ें- झारखंड से हरियाणा का 17 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार, जानिए कैसे पराठा बना जेल जाने की वजह
आईओसीएल एसी पाइप लाइन में काम करने वाली कंपनी की बस अपने स्टाफ को लेकर गकुंडहित की ओर जा रही थी, तभी दुमका से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होने से बस में सवार कंपनी के 2 स्टाफ की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. स्टाफ बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग
घटना के विरोध में लोगों ने घंटों सड़क जाम किया. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.