जामताड़ा: जिले में पहली बार दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जामताड़ा सावित्री देवी डीएवी स्कूल परिसर में किया गया. टेबल टेनिस जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीएवी स्कूल के प्राचार्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़े- रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छात्र-छात्रा ले रहे हैं प्रशिक्षण
2 दिन तक चलने वाले इस टेबल टेनिस के प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनर की ओर से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस शिविर में काफी संख्या में छात्र-छात्रा और टेबल टेनिस खेल में रुचि रखने वाले को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जामताड़ा जिला बनने के बाद पहली बार टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए और टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. ये खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.