ETV Bharat / state

जामताड़ा में तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव संपन्न, श्रद्धालुओं की उमड़ी थी भीड़

जामताड़ा में मां चंचला महोत्सव का आयोजन किया गया. यह महोत्सव पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. आयोजक समिति ने बताया कि कोरोना गइडलाइन का पालन करते हुए महोत्सव का आयोजन किया गया.

Maa Chanchala Festival
जामताड़ा में तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव का संपन्न
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 12:36 PM IST

जामताड़ाः तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव पूर्णाहुति के साथ र्हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मां चंचला की पूजा-अर्चना के साथ मंगल कामना की प्रार्थना की.

यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में मां चंचला महोत्सव का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

प्रत्येक साल मां चंचला महोत्सव 16 से 18 जनवरी के बीच मनाया जाता है. महोत्सव के दौरान सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया गया, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके. आयोजक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वार्षिक महोत्सव काफी धूमधाम और भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया. महोत्सव का समापन पूर्णाहुति के साथ किया गया. महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंजता रहा.


मां चंचला के वार्षिक महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. तीन दिनों तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन और चंडी पाठ का आयोजन किया गया. इस भजन कीर्तन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आनंद उठाया. आयोजन समिति और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि धूमधाम से मां चंचला महोत्सव मनाया गया. मां चंचला के आशीर्वाद से कोरोना महामारी से निजात मिले. इसको लेकर मंगल कामना की. बता दें कि जामताड़ा में मां चंचला मंदिर एक प्रसिद्ध और जागृत मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां से जो मन्नतें मांगते हैं, उसे पूरा करती है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ाः तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव पूर्णाहुति के साथ र्हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मां चंचला की पूजा-अर्चना के साथ मंगल कामना की प्रार्थना की.

यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में मां चंचला महोत्सव का शुभारंभ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

प्रत्येक साल मां चंचला महोत्सव 16 से 18 जनवरी के बीच मनाया जाता है. महोत्सव के दौरान सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया गया, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके. आयोजक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वार्षिक महोत्सव काफी धूमधाम और भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया. महोत्सव का समापन पूर्णाहुति के साथ किया गया. महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंजता रहा.


मां चंचला के वार्षिक महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. तीन दिनों तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन और चंडी पाठ का आयोजन किया गया. इस भजन कीर्तन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आनंद उठाया. आयोजन समिति और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि धूमधाम से मां चंचला महोत्सव मनाया गया. मां चंचला के आशीर्वाद से कोरोना महामारी से निजात मिले. इसको लेकर मंगल कामना की. बता दें कि जामताड़ा में मां चंचला मंदिर एक प्रसिद्ध और जागृत मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां से जो मन्नतें मांगते हैं, उसे पूरा करती है.

देखें पूरी खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.