जामताड़ाः जिले में इन दोनों अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं. गुरुवार रात बंद घर में चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर छानबीन शुरू कर दी.
घर का दरवाजा तोड़कर चोरी
गुरुवार रात उज्ज्वल सरकार के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के गहने की चोरी कर ली. सुबह उसकी पत्नी ने सामान इधर-उधर बिखरा देखा और दरवाजा टूटा पाया. इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः न्यायालय परिसर में एटीएम को लूटने का प्रयास, सायरन बजते ही भागे अपराधी
न्यायालय परिसर स्थित एटीएम में लूट का प्रयास
इससे पहले न्यायालय परिसर स्थित एटीएम में सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोला था और एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया था. इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका.