जामताडा: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत आयोजित की गई. इसमें एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने और लंबित मामलों के खुलासे के निर्देश दिए. सात ही साथ सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़े- जामताड़ा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने डॉक्टर्स को दिए आवश्यक निर्देश
सभी थाना प्रभारी से चर्चा
पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में एसपी ने अपराध की घटना को लेकर सभी थाना प्रभारी से चर्चा की.
लोगों से घरों में रहने की अपील
जिला के पुलिस कप्तान ने क्राइम मीटिंग में अपने पुलिस पदाधिकारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान ने लोगों से घरों में रहने की अपील की .साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है.