जामताड़ा: कोरोना संक्रमण से बचाव और इसको नियंत्रण को लेकर पूरे देश भर में लॉकङाउन लागू है और नियम कानून को लेकर निर्देश भी जारी है. बावजूद इसके जामताड़ा में लॉकडाउन का सही रूप से पालन नहीं किया जा रहा है. खुलेआम बाजारों में इसका उल्लंघन किया जा रहा है. ना सोशल डिस्टेंसिग का का बाजार में पालन किया जा रहा है न ही मास्क का उपयोग लोगों कर रहे हैं.
विफल साबित हो रही है प्रशासन
बाजारों में ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. ना इस नियम कानून का ही ख्याल रखा जा रहा है. यही नहीं सीमा से बंगाल के संक्रमित मरीज जामताड़ा में प्रवेश कर रहे हैं. उसे भी प्रशासन रोक पाने में विफल साबित हो रही है.
ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521
नियमों का कड़ाई से पालन करने की मांग
स्थानीय सीपीआईएम नेता ने लॉकडाउन का पालन सही रूप से नहीं होने और सीमा पर जांच नहीं होने को. प्रशासन की विफलता बताया और लॉकडाउन और नियम का कड़ाई से लागू करने की मांग की.
दंडाधिकारी से जांच प्रतिवेदन की मांग
जामताड़ा में लॉकडाउन के नियम का अनुपालन नहीं किए जाने को लेकर जब जामताड़ा जिला की उपायुक्त से संपर्क कर पूछा गया. तो उपायुक्त ने बताया कि इसे लेकर दंडाधिकारी से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.