जामताड़ा: सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने दुमका और बेरमो में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जनता का झुकाव सरकार की ओर है. इसलिए दोनों उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की ही जीत होगी.
जीत का किया दावा
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बेरमो और दुमका में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के जीत का दावा करते हुए कहा है कि झारखंड राज्य में आदिवासी और मूलवासी के लिए हेमंत की सरकार बनी है. यह सरकार इन लोगों के लिए काम कर रही है. इसे लेकर लोगों का झुकाव सरकार की ओर है. बेरमो और दुमका दोनों उपचुनाव में महागठबंधन की जीत होगी.
पार्टी आलाकमान लेगी फैसला
बेरमो से कांग्रेस पार्टी का कौन उम्मीदवार होगा. पार्टी किसे प्रत्याशी बनाएगी इस सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. बेरमो से पार्टी का कौन उम्मीदवार होगा, इसका फैसला आलाकमान लेगी. उन्होंने जामताड़ा में चाल धंसने से महिलाओं की हुई मौत की घटना को लेकर चिंता जताया और इस पर स्थानीय प्रशासन को विशेष ध्यान रखने की जरूरत पर बल देते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिलाने की बात कही.