जामताड़ा : जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस मौके पर जहां मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, वहीं विशेष धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. जिसमें अखंड कीर्तन, भजन, रामायण पाठ और विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान, भजन, कीर्तन, रामायण पाठ में भाग लेने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जहां उन्होंने महोत्सव का आनंद लिया और भगवान से प्रार्थना की. श्री राम जानकी महोत्सव में छोटे-छोटे कलाकारों और बच्चों ने आकर्षक झांकी, कीर्तन और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया, वहीं श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गये.
क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी: श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के संबंध में हनुमान मंदिर के पुजारी संजय पांडे कहते हैं कि भगवान श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन पिछले 30 वर्षों से किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर आनंद उठाते हैं. पुजारी का कहना है कि इस दिन जो उत्साह का माहौल अयोध्या और माता जानकी के यहां होता है, वही उत्साह का माहौल जामताड़ा के हनुमान मंदिर में भक्तों के बीच भी होता है.
बता दें कि जामताड़ा के हनुमान मंदिर में हर साल श्री राम जानकी विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है. इस विवाह उत्सव में शहर के आसपास के लोग शामिल होते हैं और पूजा भी करते हैं. एक विशेष भंडारे का भी आयोजन किया जाता है और विवाह उत्सव पूर्णाहुति और हवन पूजा के साथ समाप्त होता है.
यह भी पढ़ें: दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम में मनाया गया नवान्न पर्व, भगवान को लगाया गया दही, चूड़ा, गुड़ का भोग
यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर हरिहरधाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, भगवान भोले की पूजा करने के लिए जुटे श्रद्धालु