जामताड़ा: जिले के जुडिशियल कॉलोनी सरखेलडीह के पास सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन में से दो की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजेश बाउरी और राजू बाउरी है जबकि घायल युवक का नाम सोहन बाउरी बताया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक जामताड़ा नामूपाड़ा अपना घर वापस जा रहे थे कि इसी क्रम रास्ते में जुडिशयल कॉलोनी सर्किल के पास पहुंचने पर रास्ते में एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिससे यह दुर्घटना घटी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
ये भी देखें- जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 323 लोग गिरफ्तार, 400 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
वहीं, कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर जामताड़ा में इन दिनों सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हो गई है. लगातार सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की जाने जा रही है. बुधवार को दोपहर के ही करीब बेना फाटक के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरी घटना गुरुवार को घटी. जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार की जाने चली गई.