जामताड़ा: ई-पास के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हमले के बाद अब झारखंड सरकार अपने ही सहयोगी दल के नेता के निशाने पर आ गई है. विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ई-पास को जनता के खिलाफ बताते हुए उस पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन का रियलिटी चेकः राजधानी की सड़कों पर घूमते दिखे लोग
ई-पास पर क्या बोले विधायक इरफान?
झारखंड सरकार के लिए ई-पास का मु्द्दा गले की हड्डी बनता जा रहा है. विरोधियों के हमले के बाद अब जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इस मुद्दे पर सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा इससे हजारों दिहाड़ी मजदूर, प्रतिदिन सब्जी-फल और पत्ते बेचकर जीविका चलाने वाले प्रभावित होंगे. इरफान अंसारी ने मीडिया कर्मियों के लिए भी ई-पास की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग करते हुए इस नियम पर पुनर्विचार की अपील की.
18 मई को सीएम से मिलेंगे इरफान
विधायक इरफान अंसारी इस मुद्दे पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष भी विरोध जताया है. वो इसी मुद्दे को लेकर 18 मई को सीएम से भी मुलाकात करेंगे और जनता की परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा हमारी सरकार लोगों को राहत देने के लिए बनी है. ऐसे में आम जनता ही परेशान रहे तो ये सही नहीं होगा.
विधायक ने पुलिस पर लगाया आरोप
विधायक इरफान अंसारी ने कहा इस तरह के फैसले से पुलिस का मनोबल बढ़ जाता है. आम जनता को परेशान किया जाता है और जबरन जुर्माना वसूल जाता है. उन्होंने कहा जनता जागरूक है और कोई भी बेवजह सड़क पर नहीं घूम रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अविलंब इस फैसले को निरस्त करने की मांग की.