जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी सामने आई है, जहां तय मानक से कम अनाज मिलने पर डीलर ने लाभुक को धमकी दी और आगे से अनाज नहीं देने की बात कही. वहीं, इस मामले से विभाग पूरी तरह से बेखबर है.
मामला जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड स्थित सबनपुर गांव का है, जहां एक गरीब पिता अपने दिव्यांग पुत्र के साथ कम राशन दिए जाने पर उसका विरोध करने डीलर के पास पहुंचा था. जहां डीलर ने लाभुक को प्रताड़ित किया और राशन लिस्ट से नाम काटने की धमकी भी दी. पीड़ित लाभुक दिलीप डे ने बताया कि उसका 5 साल का दिव्यांग बेटा है जिसे सरकार की ओर से राशन मिलता है. उसी राशन से उसका परिवार अपना भरण-पोषण करता है, लेकिन राशन डीलर तय मानक से प्रतिमाह दो से तीन किलोग्राम कम अनाज आपूर्ति करता है. ऐसे में इसका विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है और राशन लिस्ट से नाम कटवा देने की धमकी दी जाती है.
ये भी पढ़ें- रांची में सरेशाम गोली मारकर एक युवक की हत्या, कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का था शूटर
पीड़ित लाभुक ने उपायुक्त से की शिकायत
राशन डीलर से धमकी मिलने के बाद पीड़ित लाभुक दिलीप डे अपने दिव्यांग बेटे के साथ जिला समाहरणालय पहुंच गए. जहां पूरी घटना को बताते हुए उपायुक्त गणेश कुमार से मामले की शिकायत की है और डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर उपायुक्त गणेश कुमार ने अधिकारियों को उचित निर्देश देते हुए आवश्यक जांच कर संबंधित डीलर पर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी लाभुक के साथ अन्याय ना हो इसको लेकर पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं.