जामताड़ा: जिला में रामनवमी का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. देर रात निकाला गया रामनवमी जुलूस आकर्षक लग रहा था. ढोल नगाड़ा जयकारा के साथ महाराष्ट्र के पुणे से आए कलाकारों की शिव गर्जना प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. विभिन्न तरह की झांकी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस जुलूस में स्थानीय विधायक इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री लूइस मरांडी ने भाग लिया.
इसे भी पढें: Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में निकला नवमी का जुलूस, अगले 48 घंटे तक सड़कों पर रहेगा जनसैलाब
शिवगर्जना मुख्य आकर्षण: जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Historic Gandhi Maidan of Jamtara) में रामनवमी के लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुणे से आए करीब 100 कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया. इसे देखने के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की गांधी मैदान में भीड़ उमड़ पड़ी. कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और देर रात तक श्रद्धालु शिवगर्जना प्रस्तुति को देखने के लिए डटे रहे. शिवगर्जना के कलाकारों ने जामताड़ा में पहली बार अपने कला का प्रदर्शन किया है. इस समारोह में स्थानीय विधायक इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री भाजपा नेत्री लुईस मरांडी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिन्हें समिति ने सम्मानित किया.