ETV Bharat / state

आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने निकाली रैली, किया धरना-प्रदर्शन - सरना धर्म कोड की मांग

आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर जामताड़ा में रैली निकाली. इस दौरान रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया.

Sarna Dharma Code Demand in jamtara
धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:10 PM IST

जामताड़ा: सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले सेंगेल अभियान के सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़े के साथ जिले में रैली निकाली. विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए जामताड़ा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर जाकर धरना प्रदर्शन के रूप में तब्दील हो गया. दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने धरना प्रदर्शन कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के लोगों को रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार पर ही रोक दिया.

रेलवे प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रेलवे मुख्य स्टेशन के द्वार पर ही धरना प्रदर्शन कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ता और समर्थकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने सरना धर्म कोड लागू नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सेंगेल अभियान के नेता सिकंदर टुडू ने जानकारी दी कि सरना धर्म लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली गई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राज्यव्यापी रेल चक्का जाम करने का आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरना धर्म कोड को लागू नहीं किया गया तो आगे रेल चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में सात हजार युवाओं ने मांगा रोजगार, जानें नियोजन दफ्तर कितनों को दिला सका काम

विभिन्न आदिवासी धार्मिक संगठनों की ओर से सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की जा रही है, जिसे लेकर झारखंड सरकार ने प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार को पाले में छोड़ दिया है. अब विभिन्न आदिवासी संगठन ने केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर दबाव बनाने को लेकर आंदोलन तेज कर दिया गया है.

जामताड़ा: सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले सेंगेल अभियान के सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़े के साथ जिले में रैली निकाली. विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए जामताड़ा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर जाकर धरना प्रदर्शन के रूप में तब्दील हो गया. दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने धरना प्रदर्शन कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के लोगों को रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार पर ही रोक दिया.

रेलवे प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रेलवे मुख्य स्टेशन के द्वार पर ही धरना प्रदर्शन कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ता और समर्थकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने सरना धर्म कोड लागू नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सेंगेल अभियान के नेता सिकंदर टुडू ने जानकारी दी कि सरना धर्म लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली गई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राज्यव्यापी रेल चक्का जाम करने का आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरना धर्म कोड को लागू नहीं किया गया तो आगे रेल चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोनाकाल में सात हजार युवाओं ने मांगा रोजगार, जानें नियोजन दफ्तर कितनों को दिला सका काम

विभिन्न आदिवासी धार्मिक संगठनों की ओर से सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की जा रही है, जिसे लेकर झारखंड सरकार ने प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार को पाले में छोड़ दिया है. अब विभिन्न आदिवासी संगठन ने केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर दबाव बनाने को लेकर आंदोलन तेज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.