जामताड़ा: तंबाकू बिक्री पर कार्रवाई करने को लेकर एसडीओ जामताड़ा ने जिले के सभी बीडीओ को छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. झारखंड सरकार द्वारा तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जामताड़ा जिला प्रशासन इस पर सख्ती से निपटने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें: घर-घर जाकर संदेश देंगे 'भोलेनाथ के दूत', जानिए क्या है ये अनोखी पहल
अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा ने जामताड़ा में तंबाकू का बिक्री न हो और अवैध रूप से तंबाकू बिक्री करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर जिला के सभी बीडीओ को छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. एसडीओ जामताड़ा ने बताया कि जिले में तंबाकू बिक्री न हो इसे लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सूचना मिलने पर वे खुद छापेमारी कर कार्रवाई करेंगे.