ETV Bharat / state

महंगाई पर आस्था भारी, महापर्व छठ पर 80 रुपए तक बिक रहे कद्दू

चार दिन तक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले छठ महापर्व की शुरुआत कद्दू भात के साथ प्रसाद खाने की परंपरा से है. इसे देखते हुए बाजार में कद्दू का भाव आसमान छू रहा है. कद्दू 80 रुपए तक मिल रहे हैं.

कद्दू बाजार
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 10:38 AM IST

जामताड़ा: नहाए खाए से शुरू हिंदुओं के महान लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है. पूरे नेक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले इस पर्व में गुरुवार को जामताड़ा बाजार में कद्दू 40 से 80 के भाव बिक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कद्दू की बढ़ी डिमांड
चार दिन तक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले इस महापर्व की शुरुआत कद्दू भात के साथ प्रसाद खाने की परंपरा से है. बाजार में कद्दू का भाव आसमान छू रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कद्दू भात छठ पर्व में प्रसाद के रुप में बनता है. इसलिए इसकी डिमांड अभी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- चतरा: धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या, नदी में फेंका शव

जमकर खरीदारी
बाजार में फल और सब्जी के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. बावजूद इसके महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

जामताड़ा: नहाए खाए से शुरू हिंदुओं के महान लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है. पूरे नेक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले इस पर्व में गुरुवार को जामताड़ा बाजार में कद्दू 40 से 80 के भाव बिक रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कद्दू की बढ़ी डिमांड
चार दिन तक नियम और आस्था से मनाए जाने वाले इस महापर्व की शुरुआत कद्दू भात के साथ प्रसाद खाने की परंपरा से है. बाजार में कद्दू का भाव आसमान छू रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कद्दू भात छठ पर्व में प्रसाद के रुप में बनता है. इसलिए इसकी डिमांड अभी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- चतरा: धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या, नदी में फेंका शव

जमकर खरीदारी
बाजार में फल और सब्जी के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. बावजूद इसके महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Intro:जामताङा: गुरुवार नहाए खाए से शुरू हिंदुओं के महान लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है ।पूरे नेक नियम और आस्था से मनाया जाने वाले इस पर्व में गुरुवार को जामताड़ा बाजार में कद्दू 40 से ₹80 भाव बिका ।


Body:गुरुवार से नहाय खाया से शुरू लोक आस्था का महान पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है। 4 दिन तक नियम और आस्था से मनाया जाने वाला इस महान पर्व की शुरुआत गुरुवार को कद्दू भात से प्रसाद खाने की परंपरा से है । इस पर्व को लेकर माहौल जामताड़ा का भक्ति पूर्ण माहौल में सरोवर होने लगा है। चारों तरफ छठ की गीत की गुज ने लगी है। लोग इसकी तैयारी में जुड़ गये है ।छठ पर्व के प्रथम दिन क कद्दू भात प्रसाद खाने की परंपरा है ।गुरुवार को जामताड़ा बाजार में कद्दू का भाव आसमान पर रहा । कदू 40 से ₹80 किलो बिका। लेकिन आस्था भारी पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कद्दू भात छठ पर्व की परंपरा को लेकर कद्दू का भाव ऊंचा है। वहीं दुकानदारों का कहना था कि जो सामान्य रेट है ₹40 किलो ही उन्होंने बेचा है।
बाईट सब्जी विक्रेता
बाईट ग्राहक


Conclusion:4 दिन तक मनाया जाने वाले इस लोक आस्था सूर्य उपासना का पर्व है छठ को लेकर बाजार में फल और सब्जी के भाव आसमान छूने लगे हैं। बावजूद इसके आस्था भारी पड़ रही है। महंगाई के बावजूद इस लोक आस्था में एक नियम पर्व को मनाने को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.