जामताड़ा: 11 फरवरी से इंटर-मैट्रिक की शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी परीक्षा केंद्रों में प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा बल दंडाधिकारी वीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सीसीटीवी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के भवन में लगाया गया है. जिसकी निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी.
परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके अलावा सुरक्षा बल उड़नदस्ता टीम और प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की दूरी पर 144 लागू किया गया है. जामताड़ा में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 9789 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ः विधिक सेवा प्राधिकार ने किया कार्यशाला का आयोजन, मोटर दुर्घटना के आश्रितों को मिलेगा त्वरित न्याय
जिले के शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी सिंह ने 11 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन को कई निर्देश भी दिए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगा दिये गये हैं और जो भी मापदंड है उसे पूरा कर लिया गया है. जामताड़ा के उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र में होमगार्ड के अतिरिक्त सुरक्षा बल और अतिरिक्त दंडाधिकारी अलावे पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.