जामताड़ा: पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर ठहराव (Poorva Express stoppage started at Jamtara ) के समारोह के दौरान श्रेय लेने को लेकर विधायक इरफान अंसारी के समर्थक भाजपा सांसद सुनील सोरेन के समर्थक आपस में भिड़ गये. काफी हो हंगामे के बाद विधायक इरफान अंसारी और सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया.
जामताड़ा रेलवे स्टेशन में हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर रेलवे द्वारा आयोजित समारोह के दौरान विधायक इरफान अंसारी के समर्थक और भाजपा सांसद सुनील सोरेन के समर्थक आपस में ही श्रेय लेने को लेकर भीड़ गये. श्रेय लेने को लेकर दोनों नेताओं में होड़ लगी रही. यहां तक कि भाषण के दौरान विधायक इरफान अंसारी आक्रोशित हो गए. समारोह में हो हंगामा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद दोनों तरफ के समर्थकों शांत कराया गया.
मामला शांत होने के बाद हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को विधायक इरफान अंसारी सांसद सुनील सोरेन और मंडल रेल प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यहां सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जामताड़ा में काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी कि पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव हो. यहां उन्होंने ये भी कहा कि दुमका-जामताड़ा रेलवे लाइन का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है और जल्द ही भूमि अधिग्रहण करने का काम भी शुरू हो जाएगा.