जामताड़ा: रामनवमी पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध के आदेश पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है. विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक खास वर्ग को खुश करने के लिए सरकार हिंदू समाज के पर्व पर नकेल कसने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-मधुपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भरा पर्चा
'आदिवासी हिंदू नहीं है' बयान पर कसा तंज
बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दिए गए बयान कि 'आदिवासी हिंदू नहीं है' पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इतिहास भूगोल का ज्ञान नहीं होने का आरोप लगाया. विधायक रणधीर ने कहा कि सरना धर्म से सनातन धर्म की उत्पत्ति हुई है. जो भारतवर्ष में आदिकाल से रहता आ रहा है, वो आदिवासी है. रणधीर सिंह ने कहा कि पूरे देश में 11 करोड़ आदिवासी हैं. हेमंत सोरेन को कट्टर हिंदू बताते हुए कहा कि झारखंड में एक खास वर्ग को खुश करने के लिए हेमंत सोरेन बयान देते हैं और अपने तारापीठ और काशी विश्वनाथ मंदिर की पूजा करने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- सरयू राय का रघुवर दास पर हमला, बोले- सुनिधि चौहान के कार्यक्रम पर खर्च का ब्योरा दें पूर्व मुख्यमंत्री
बिहार विधानसभा की घटना पर भी की चर्चा
पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक राजेश सिंह ने बिहार विधानसभा में घटी घटना को लेकर कहा- जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने आगे कहा कि विधायक की अपनी मर्यादा होनी चाहिए. कोरोना को लेकर 1 साल पहले रामनवमी का त्योहार लोगों ने घर में ही मनाया. तब जुलूस नहीं निकाला गया. 1 साल बीत जाने के बाद फिर से कोरोना को देखते हुए सरकार ने रामनवमी के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है.