जामताड़ा: नारायणपुर थाना की पुलिस ने देवल गाड़ी गांव में एक घर में चल रहे अवैध कोयला, लकड़ी, केरोसिन तेल के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. नारायणपुर थाना के प्रशिक्षु आईपीएस पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रहे इस कारोबार के अड्डे पर छापेमारी की जहां से दो ट्रैक्टर कोयला, तीन ट्रैक्टर लकड़ी और भारी मात्रा में केरोसिन तेल जब्त किया है.
कारोबारी फरार
जानकारी के अनुसार देवल गाड़ी गांव में काफी दिनों से अवैध कोयला, लकड़ी और केरोसिन तेल का कारोबार किया जाता था, लेकिन इतने दिन तक चल रहे इस कारोबार के अड्डे पर कार्रवाई नहीं किया जाना पूर्व के पुलिस पदाधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठाता है. वहीं, छापामारी के दौरान अवैध कारोबार करने वाले दो व्यक्ति फरार होने में सफल रहे जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें-2020 में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिला बड़ी सफलता, 300 से अधिक गिरफ्तार, 4 महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर
प्रशिक्षु आईपीएस पदाधिकारी ने दी जानकारी
नारायणपुर थाना के प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर देवल वाड़ी के गांव में छापामारी की गई. पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कारोबार करने वाले दो व्यक्ति जो फरार हैं और जिसके घर में यह कारोबार चल रहा था उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.