ETV Bharat / state

जामताड़ा में हर्बल रंग से खेल रहे हैं होली, चाइनीज सामानों का किया बहिष्कार - जामताड़ा में हर्बल रंग

जामताड़ा में होली को लेकर लोगों में उमंग है. बाजार रंग-बिरंगे गुलाल से सज गया है लेकिन करोना वायरस का प्रभाव भी देखा जा रहा है. जिसके कारण लोग चाइनीस सामान और केमिकल रंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हर्बल रंग से होली खेल रहे हैं.

People playing Holi with herbal color due to effect of corona virus in jamtara
होली को लेकर उमंग
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 3:10 AM IST

जामताड़ा: होली को लेकर लोगों में जहां एक और उमंग उत्साह है. वहीं, कोरोना वायरस का प्रभाव भी लोगों में काफी देखा जा रहा है. बाजारों में लोग चाइनीज सामान और केमिकल रंग का बहिष्कार कर रहे हैं. इस बार लोग हर्बल रंग से ही होली खेलने का फैसला लिया है. जिसके कारण दुकानो में हर्बल रंग की मांग बढ़ गई है. हर्बल रंग और अबीर गुलाल से ही होली खेल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

हर्बल रंग से खेल रहे हैं होली

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हैं और नेचुरल और हर्बल रंग से ही होली खेल रहे हैं. चाइनीज सामान और केमिकल रंग का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये भी देखें- रंगो के त्यौहार में नहीं पड़ेगी खलल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

होली में हर्बल रंग का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा पदाधिकारी उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. जामताड़ा सिविल सर्जन ने केमिकल रंग स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताया. सिविल सर्जन का कहना था कि केमिकल रंग से आंख में जलन और रोग होने की संभावना बनी रहती है. सिविल सर्जन ने इस होली में हर्बल रंग से ही होली खेलना लाभदायक बताया.

जामताड़ा: होली को लेकर लोगों में जहां एक और उमंग उत्साह है. वहीं, कोरोना वायरस का प्रभाव भी लोगों में काफी देखा जा रहा है. बाजारों में लोग चाइनीज सामान और केमिकल रंग का बहिष्कार कर रहे हैं. इस बार लोग हर्बल रंग से ही होली खेलने का फैसला लिया है. जिसके कारण दुकानो में हर्बल रंग की मांग बढ़ गई है. हर्बल रंग और अबीर गुलाल से ही होली खेल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

हर्बल रंग से खेल रहे हैं होली

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हैं और नेचुरल और हर्बल रंग से ही होली खेल रहे हैं. चाइनीज सामान और केमिकल रंग का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये भी देखें- रंगो के त्यौहार में नहीं पड़ेगी खलल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

होली में हर्बल रंग का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा पदाधिकारी उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. जामताड़ा सिविल सर्जन ने केमिकल रंग स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताया. सिविल सर्जन का कहना था कि केमिकल रंग से आंख में जलन और रोग होने की संभावना बनी रहती है. सिविल सर्जन ने इस होली में हर्बल रंग से ही होली खेलना लाभदायक बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.