जामताड़ा: केंद्र में दोबारा मोदी की सरकार बनने से मोदी सरकार ने इस साल का पहला आम बजट 1 फरवरी को आने वाला है.1 फरवरी को मोदी सरकार अपना आम बजट पेश करेगी. इस आम बजट को लेकर व्यापारी वर्ग, किसान बुद्धिजीवी और जनता को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत से जामताड़ा के लोगों ने किसान व्यापारी बुद्धिजीवी ने केंद्र सरकार के आने वाले 1 फरवरी के आम बजट को लेकर अपनी राय साझा की.
व्यापारी वर्ग ने केंद्र सरकार से आने वाले बजट में जीएसटी सरलीकरण करने, महंगाई दर कम करने के साथ-साथ आयकर सीमा 5 लाख करने की उम्मीद जताई है. वहीं, किसान आम बजट में खाद में सब्सिडी मिलने यंत्र, कृषि यंत्र में व्यवस्था और उन्हें पर्याप्त सुविधा मिलने की उम्मीद जताया है.
बुद्धिजीवी वर्ग इस आम बजट से सभी तरह के टैक्स से एकरूपता लाने से आम जनता को राहत मिले. इसके साथ ही बेरोजगारी कम हो लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने वाला बजट हो और शिक्षा और चिकित्सा में ज्यादा से ज्यादा आम जनता को रिवेट मिले.
ये भी देखें- चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी
इस पर बुद्धिजीवी ने ज्यादा उम्मीद जताते हुए कहा कि बजट केंद्र सरकार का इस बार ऐसा होना चाहिए ताकि शिक्षा और चिकित्सा में आम जनता को राहत मिल सके. महंगाई दर कम हो लोगों को ज्यादा रोजगार मुहैया हो सके.