जामताड़ा: झारखंड में हेमंत सरकार के गठन होने के बाद पहली बार 3 मार्च को बजट पेश किया जाना है. जिसे लेकर जामताड़ा के लोगों में काफी उम्मीदें हैं. सरकार में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी कुछ मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसे लेकर लोगों ने ईटीवी भारत के साथ अपनी उम्मीदें साझा की. लोगों ने रोजगार के क्षेत्र में नए-नए सृजन और अवसर पैदा करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजगार के अभाव में यहां के अधिकतर लोग दूसरी जगह पलायन करते हैं. बजट में स्कूल शिक्षा के साथ ही उन्हें हुनर के साथ शिक्षा प्रदान करना, अच्छी शिक्षा व्यवस्था करना, नयी औद्योगिक नीति लागू करने, उद्योग धंधे स्थापित करना आदि की मांग की है. वहीं, कुछ लोगों ने सरकार से स्थानीय नीति को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी देखें- छोटी-छोटी बच्चियां सीख रही कत्थक नृत्य, झारखंड सरकार ने दी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था
बहरहाल हेमंत सरकार के इस बजट सत्र से बजट को लेकर जामताड़ा में लोगों को काफी उम्मीदें और आशा लगाए बैठे हैं कि हेमंत सरकार रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उनके लिये नया अवसर लेकर आएगा और रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और दूसरी राज्य पलायन करने के लिए मजबूर होना नहीं पड़ेगा.