जामताड़ाः राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी तेजी से फैल चुका है. इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन के तहत कई पाबंदियां लगाई गई है. इसमें घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को ई-पास बनवाना अनिवार्य है. लेकिन जामताड़ा में ई-पास बनाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने ई-पास बनाने के प्रोसेस पर सरल करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी रांची में ई-पास फर्जीवाड़ा, 100 रुपये लेकर दिए जा रहे फर्जी पास
सर्वर डाउन होने से नहीं बना रहा ई-पास
ई-पास को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ई-पास अनिवार्य तो किया गया. लेकिन जामताड़ा में वेबसाइट खुल ही नहीं रही, सर्वर डाउन रहता है. जिसकी वजह से ई-पास बन नहीं पाता और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है, ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नतीजा कई लोगों को पैसा देकर पास बनवाना पड़ रहा है.
कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए लोग घर से कम निकल रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ रहा है. जामताड़ा में ऐसे लोगों को ई-पास बनाने के लिए काफी परेशान हो रही. लोग झारखंड सरकार से ई-पास के नियम में सरलीकरण करने और व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे हैं.
कैसे बनवाएं ऑनलाइन पास
- सबसे पहले epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करें
- मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें
- इसके बाद पासवर्ड जेनरेट करें
- पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्मॉल लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर(0–9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना जरूरी होगा
- पासवर्ड कंफर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा
- यहां फोन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन खुलेगा
- पसर्नल इन्फॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में पूरी जानकारी देनी होगी
- डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आईकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन है
- आप जो भी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं, उसका आईडी नंबर और एक फोटो (250 KB, JPG फॉर्मेट) होना चाहिए
- पर्सनल इन्फॉर्मेशन देने के बाद ई-पास का ऑप्शन आएगा
- ई-पास 7 और 15 दिनों के लिए निर्गत होगा
चार तरह के होंगे ई-पास
- झारखंड से बाहर जाने के लिए.
- झारखंड के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए
- जिले के अंदर मूवमेंट के लिए
- दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए