जामताडा: साइबर के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी को पकड़ने गई जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस की कार्रवाई में भगदड़ मच गयी. इस भगदड़ एक व्यक्ति की मौत हो (One person died due to stampede in Jamtara) गयी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा, दो किसानों की मौत
जामताड़ा में भगदड़ में मौत हो गयी है. साइबर अपराधी के लिए छापेमारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई में भगदड़ से एक व्यक्ति की जान (stampede in police action in Jamtara) चली गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना के हेट करमाटांड़ में छापेमारी करने पहुंचे थी. इस कार्रवाई के दौरान रंगेहाथ दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. लेकिन इसी दौरान मौके पर अफरातफरी और भगदड़ मच गयी, जिसमें रावण मंडल नामक सब्जी विक्रेता की कुचलकर मौत हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और शहीद गणपत महतो चौक पर शव रखकर परिजनों के साथ सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की. लोगों का आरोप है कि रावण मंडल सब्जी बेचने का काम करता था. घटना के समय वो घर पर था और साइबर थाना की पुलिस उसके घर पर उसके पुत्र को खोजने आई थी. लोगों का ये भी आरोप है कि पुलिस द्वारा उसको धक्के देने से गिरकर रावण की मौत हुई है. इन आरोपों को लेकर जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस का कहना है कि वो उनके घर पर नहीं गए थे.