ETV Bharat / state

जामताड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, हरकत में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग - जामताड़ा में मिला कोरोना का मरीज

जामताड़ा जिले में भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया. जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक मामले की पुष्टि हो चुकी है. पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में खौफ भी बढ़ गया है.

one case of Corona positive found in Jamtara
कोरोना पॉजिटिव का एक मामला
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 12:39 PM IST

Updated : May 15, 2020, 4:00 PM IST

जामताड़ाः जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आ गया है. कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को जिला परिषद के भवन में रखने की तैयारी को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. जिसका पुलिस-प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

हरकत में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग
जिले में कोरोना मामला आने के बाद देर रात मामला काफी गरम रहा. पीएमसीएच द्वारा देर रात ही पुष्टि कर दी गई कि जामताड़ा जिले में भी एक कोरोना से संबंधित पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और यहां के लोगों और मीडिया में काफी हलचल बना रहा, लेकिन देर रात के बाद भी जिला प्रशासन को कन्फर्मेशन करने में विलंब हुआ. सुबह जामताड़ा जिला प्रशासन ने आखिरकार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की. उसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.

जिला परिषद के भवन में मरीज को रखेने का विरोध
जैसे ही खबर मिली कि पॉजिटिव पाए गए मरीज को उदल बनी के जिला परिषद के भवन में रखे जाने की तैयारी की गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीण वहां रखने का विरोध करने लगे. विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि वह यहां पर कोरोना मरीज को रहने नहीं देंगे. इससे उनके इंफेक्शन उनके बच्चों में पड़ने की संभावना बढ़ जाएगी. ग्रामीणों में काफी खौफ देखा गया. बाद में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को ग्रामीणों का विरोध का भी सामना करना पड़ा. फिलहाल कोरोना से पॉजिटिव पाए गए मरीज को जिला परिषद के बंगला भवन में ही रखने की तैयारी प्रशासन ने की है.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

बंगाल से जामताड़ा पहुंचा था कोरोना पॉजिटिव मरीज
मामले के संबंध में बताया गया है कि 24 साल का युवक जो जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड का विक्रमपुर गांव का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल जमुरिया से अपना गांव पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे गांव में प्रवेश करने नहीं दिया और उसे क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया. जहां वह 16 दिन से रह रहा था. उसकी सैंपल लेकर जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया. जहां उसे कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है.

जिला के उपायुक्त ने मामले की पुष्टि की
इस मामले में जामताड़ा जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहां है कि युवक 24 साल का है. विक्रमपुर का रहने वाला था और बंगाल से गांव पहुंचा था. जिसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था जिसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है.

जामताड़ाः जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आ गया है. कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को जिला परिषद के भवन में रखने की तैयारी को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. जिसका पुलिस-प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

हरकत में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग
जिले में कोरोना मामला आने के बाद देर रात मामला काफी गरम रहा. पीएमसीएच द्वारा देर रात ही पुष्टि कर दी गई कि जामताड़ा जिले में भी एक कोरोना से संबंधित पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और यहां के लोगों और मीडिया में काफी हलचल बना रहा, लेकिन देर रात के बाद भी जिला प्रशासन को कन्फर्मेशन करने में विलंब हुआ. सुबह जामताड़ा जिला प्रशासन ने आखिरकार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की. उसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.

जिला परिषद के भवन में मरीज को रखेने का विरोध
जैसे ही खबर मिली कि पॉजिटिव पाए गए मरीज को उदल बनी के जिला परिषद के भवन में रखे जाने की तैयारी की गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीण वहां रखने का विरोध करने लगे. विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि वह यहां पर कोरोना मरीज को रहने नहीं देंगे. इससे उनके इंफेक्शन उनके बच्चों में पड़ने की संभावना बढ़ जाएगी. ग्रामीणों में काफी खौफ देखा गया. बाद में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को ग्रामीणों का विरोध का भी सामना करना पड़ा. फिलहाल कोरोना से पॉजिटिव पाए गए मरीज को जिला परिषद के बंगला भवन में ही रखने की तैयारी प्रशासन ने की है.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

बंगाल से जामताड़ा पहुंचा था कोरोना पॉजिटिव मरीज
मामले के संबंध में बताया गया है कि 24 साल का युवक जो जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड का विक्रमपुर गांव का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल जमुरिया से अपना गांव पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे गांव में प्रवेश करने नहीं दिया और उसे क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया. जहां वह 16 दिन से रह रहा था. उसकी सैंपल लेकर जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया. जहां उसे कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है.

जिला के उपायुक्त ने मामले की पुष्टि की
इस मामले में जामताड़ा जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहां है कि युवक 24 साल का है. विक्रमपुर का रहने वाला था और बंगाल से गांव पहुंचा था. जिसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था जिसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है.

Last Updated : May 15, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.