जामताड़ाः जिला के बिरगांव बराकर नदी में हुए नाव हादसा (Jamtara Boat Accident) के 24 घंटे बीत गए हैं. लेकिन लापता लोगों की सुराग हासिल नहीं मिल पाया है. प्रशासन को कुछ पता नहीं चल पाया है. इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है. ग्रामीणों ने इसको लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर अविलंब लापता लोगों को खोज निकालने की मांग कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो एनडीआरएफ की टीम द्वारा अभियान जारी है और बहुत जल्द ही लापता लोगों को बरामद कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा बराकर नदी नाव हादसाः 15 घंटे बाद भी नहीं मिले लापता लोग, जारी है NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन
जामताड़ा नाव हादसा में अब तक लापता लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है. बिरगांव बराकर नदी में नाव पलटने से उसमें सवार लोगों के लापता होने की घटना के 24 घंटे बीत गए हैं. लेकिन अब तक प्रशासन के हाथ खाली हैं. 24 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाए जाने के बावजूद प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं मिली है. इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण नदी किनारे अब तक मौजूद हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जो एनडीआरएफ की टीम व्यवस्था की गई है, वह संतोषजनक नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ज्यादा से ज्यादा गोताखोर मंगाने की मांग की है नहीं तो वो खुद मोर्चा संभाल लेने की बात कर रहे हैं.