ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहरः नीति आयोग के सदस्य पहुंचे जामताड़ा, कोरोना से बचाव के उपायों पर जताया असंतोष - जामताड़ा जिला प्रशासन

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर नीति आयोग की स्टैंडिंग कमिटी/बाल संरक्षण अधिकार के सदस्य संजय मिश्रा सोमवार को जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान मिश्रा ने जामताड़ा जिला परिसदन में अधिकारियों के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की और जामताड़ा जिला प्रशासन की तैयारियों पर असंतोष जताया.

NITI Aayog members visit in Jamtara reached to know preparations for third wave of Corona
नीति आयोग के सदस्य पहुंचे जामताड़ा
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:11 PM IST

जामताड़ाः कोरोना की तीसरी लहर और इसमें बच्चों पर प्रभाव की आशंकाओं के मद्देनजर तमाम तैयारियां की जा रहीं हैं. इसी कड़ी में नीति आयोग की स्टैंडिंग कमिटी/बाल संरक्षण अधिकार के सदस्य सोमवार को जामताड़ा पहुंचे. यहां सदस्यों ने कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर दुष्प्रभाव बढ़ा तो उसको रोकने के लिए प्रशासन की ओर से की गई तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों, सीडब्ल्यूसी एवं स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान सदस्यों ने वर्तमान जिला प्रशासन की तैयारी पर नीति आयोग के सदस्यों ने असंतोष जताया. साथ ही मुस्तैदी से और गंभीरता से तैयारी करने पर दिया जोर दिया.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बच्चों के बचाव की तैयारी पर चर्चा

कोरोना की तीसरी लहर की चिंता स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और सरकार को सताने लगी है. तीसरी लहर का ज्यादा प्रभाव बच्चों पर आने की आशंकाओं और चर्चाओं के मद्देनजर इससे निपटने और तैयारी को लेकर सभी जुट गए हैं. इसकी समीक्षा के लिए केंद्र सरकार के नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा सोमवार को जामताड़ा पहुंचे और जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों, सीडब्ल्यूसी और संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला परिसदन में जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सीडब्ल्यूसी और संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कोरोना से बच्चों के बचाव को लेकर की जा रही तैयारी के बारे में चर्चा की और तैयारी का जायजा लिया.


तैयारियों पर जताया असंतोष

केंद्र सरकार के नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा ने यहां कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन की वर्तमान तैयारी और व्यवस्था से असंतोष जताया. सात ही गंभीरता से तैयारी करने पर जोर दिया. आयोग के सदस्य संजय मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जो तैयारी है, उससे कहीं ज्यादा जिला प्रशासन को मुस्तैदी से काम करने की जरूरत है. ताकि बच्चों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस का 'नंगा नाच', पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा

जामताड़ा में अनाथ बच्चों के आंकड़ों पर शक

समीक्षा के दौरान नीति आयोग के सदस्य को पता चला कि जामताड़ा में कोरोना के कारण 4 बच्चे अनाथ हुए हैं. जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है. इतने बड़े जिले में मात्र 4 बच्चों के अनाथ होने की संख्या पर नीति आयोग के सदस्य ने शंका जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए सभी को सूचना एकत्र कर इसकी सही-सही जानकारी जुटाने पर जोर दिया.

सदस्य नीति आयोग के सदस्य दौरे पर

बता दें कि नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा इन दिनों संथाल परगना के दौरे पर हैं. उन्हें संथाल परगना के सभी जिलों के दौरे के क्रम में कोरोना से तीसरी लहर पर बच्चों के होने वाले प्रभाव को देखते हुए पूरी व्यवस्था तैयारी का जायजा लेना है. इससे निपटने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.

जामताड़ाः कोरोना की तीसरी लहर और इसमें बच्चों पर प्रभाव की आशंकाओं के मद्देनजर तमाम तैयारियां की जा रहीं हैं. इसी कड़ी में नीति आयोग की स्टैंडिंग कमिटी/बाल संरक्षण अधिकार के सदस्य सोमवार को जामताड़ा पहुंचे. यहां सदस्यों ने कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर दुष्प्रभाव बढ़ा तो उसको रोकने के लिए प्रशासन की ओर से की गई तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों, सीडब्ल्यूसी एवं स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान सदस्यों ने वर्तमान जिला प्रशासन की तैयारी पर नीति आयोग के सदस्यों ने असंतोष जताया. साथ ही मुस्तैदी से और गंभीरता से तैयारी करने पर दिया जोर दिया.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में क्यों मची ज्यादा तबाही, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बच्चों के बचाव की तैयारी पर चर्चा

कोरोना की तीसरी लहर की चिंता स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और सरकार को सताने लगी है. तीसरी लहर का ज्यादा प्रभाव बच्चों पर आने की आशंकाओं और चर्चाओं के मद्देनजर इससे निपटने और तैयारी को लेकर सभी जुट गए हैं. इसकी समीक्षा के लिए केंद्र सरकार के नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा सोमवार को जामताड़ा पहुंचे और जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों, सीडब्ल्यूसी और संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला परिसदन में जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सीडब्ल्यूसी और संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कोरोना से बच्चों के बचाव को लेकर की जा रही तैयारी के बारे में चर्चा की और तैयारी का जायजा लिया.


तैयारियों पर जताया असंतोष

केंद्र सरकार के नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा ने यहां कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन की वर्तमान तैयारी और व्यवस्था से असंतोष जताया. सात ही गंभीरता से तैयारी करने पर जोर दिया. आयोग के सदस्य संजय मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जो तैयारी है, उससे कहीं ज्यादा जिला प्रशासन को मुस्तैदी से काम करने की जरूरत है. ताकि बच्चों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस का 'नंगा नाच', पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा

जामताड़ा में अनाथ बच्चों के आंकड़ों पर शक

समीक्षा के दौरान नीति आयोग के सदस्य को पता चला कि जामताड़ा में कोरोना के कारण 4 बच्चे अनाथ हुए हैं. जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है. इतने बड़े जिले में मात्र 4 बच्चों के अनाथ होने की संख्या पर नीति आयोग के सदस्य ने शंका जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए सभी को सूचना एकत्र कर इसकी सही-सही जानकारी जुटाने पर जोर दिया.

सदस्य नीति आयोग के सदस्य दौरे पर

बता दें कि नीति आयोग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा इन दिनों संथाल परगना के दौरे पर हैं. उन्हें संथाल परगना के सभी जिलों के दौरे के क्रम में कोरोना से तीसरी लहर पर बच्चों के होने वाले प्रभाव को देखते हुए पूरी व्यवस्था तैयारी का जायजा लेना है. इससे निपटने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.