जामताड़ा: जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली NH 419 सड़क जर्जर हो चुकी है (NH 419 in Jamtara bad condition). सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिस पर चलना आसान नहीं रह गया है. यात्रियों को जान हथेली पर रखकर आना-जाना पड़ता है. पैदल लोगों को भी इस पर हादसे का खतरा सताता रहता है.
ये भी पढ़ें-देखें Video: जामताड़ा-मिहिजाम एनएच 419 जर्जर, वाहन चलाना हो रहा है मुश्किल
आए दिन सड़क पर चोटिल हो रहे लोगः जामताड़ा मिहिजाम सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि इससे गुजरने वाले लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं कि सड़क और गड्ढे में फर्क नहीं समझ में आता.
कई बार आंदोलनः एक राहगीर ने बताया कि एनएच 419 को बनाने और उसकी मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय लोगों और राजनीतिक दलों ने आंदोलन किया. लेकिन एनएचएआई प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंग रही. कभी कभार सिर्फ दिखावे के लिए कहीं कहीं गड्ढे को भर दिया जाता है. दुर्गा पूजा के मौके पर गड्ढों की भराई इसका नमूना है.
रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाहीः बता दें कि एनएच 419 जामताड़ा से मिहिजाम होते हुए पश्चिम बंगाल जाती है. इस सड़क से रांची दुमका एवं प. बंगाल जाने के लिए दिनभर में हजारों वाहन सफर करते हैं. यहां तक कि मंत्री भी उसी सड़क से गुजरते हैं पर किसी का ध्यान सड़क की हालत पर नहीं जाता है.
दुमका सांसद ने सड़क बनवाने का दिया भरोसाः खराब सड़क को लेकर दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन का कहना है कि जल्द ही सड़क को ठीक कराएंगे. सड़क निर्माण को लेकर निविदा निकल चुकी है. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.