जामताड़ा: जिले में अनुमंडल कार्यालय के सामने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रणविजय सिंह मौजूद थे. इस दौरान दोनों ने मास्क नहीं पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया.
विधायक इरफान अंसारी खुद एक डॉक्टर हैं और दूसरों को कोरोना के बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को शिक्षा देते हैं. लेकिन वे और उनके कार्यकर्ताओं ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क नहीं लगा रहे हैं. इस दौरान जब मीडिया की नजर विधायक पर पड़ी, तब जाकर विधायक ने मास्क लगाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू
कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसमें मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके राजनीतिक दल और विधायक इसका पालन नहीं कर रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय है. ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना के संक्रमण से कैसे बचाव होगा.