ETV Bharat / state

जामताड़ा स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर श्रेय लेने की होड़, विधायक इरफान अंसारी ने सांसद सुनील सोरेन को दी चेतावनी - ranchi news

वंदे भारत एक्सप्रेस के जामताड़ा स्टेशन में ठहराव को लेकर अभी से ही राजनीति गर्मा गई है. श्रेय लेने की होड़ लग गई है. जामताड़ा के स्थानीय विधायक वंदे भारत ट्रेन के ठहराव के लिए खुद को श्रेय दे रहे हैं. साथ ही दुमका सांसद सुनील सोरेन को उन्होंने श्रेय ना लेने की चेतावनी भी दी है.

MLA Irfan Ansari warned MP Sunil Soren
irfan ansari
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 8:43 PM IST

जामताड़ा: 24 सितंबर को पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. जिसका ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर भी होना है. इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नेता इसके ठहराव का पूरा श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उनके प्रयास से ही जामताड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ है. वहीं सांसद सुनील सोरेन को उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वे इसके लिए केंद्र सरकार का श्रेय बताएंगे तो तमाशा होगा.

यह भी पढ़ें: Patna Howrah Vande Bharat Express : 24 सितंबर से चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे बोर्ड से मंजूरी

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव उनकी कोशिश की देन है. उन्होंने कहा कि यदि वह धमकी नहीं देते और दबाव नहीं बनाते तो ट्रेन का ठहराव नहीं होता. उनके दबाव के कारण वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जामताड़ा में हुआ है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वह जहां चाहेंगे, अब ट्रेन वहां रुकेगी. नहीं तो ट्रेन यहां से गुजरने नहीं देंगे.

दुमका सांसद को दी चेतावनी: विधायक इरफान अंसारी ने दुमका सांसद सुनील सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव समारोह के दौरान यदि श्रेय लेने का वे प्रयास करेंगे और केंद्र सरकार का श्रेय बताएंगे तो तमाशा होगा. विधायक इरफान ने कहा कि वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

रेल प्रशासन से किराया कम करने की मांग: विधायक इरफान अंसारी ने रेल प्रशासन से वंदे भारत एक्सप्रेस के किराया में कमी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग आदिवासी और गरीब हैं. अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भाड़ा कम होगा तो क्षेत्र के लोग सफर कर पाएंगे. यह कोई गुजरात नहीं है.

जामताड़ा: 24 सितंबर को पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. जिसका ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर भी होना है. इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नेता इसके ठहराव का पूरा श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उनके प्रयास से ही जामताड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ है. वहीं सांसद सुनील सोरेन को उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वे इसके लिए केंद्र सरकार का श्रेय बताएंगे तो तमाशा होगा.

यह भी पढ़ें: Patna Howrah Vande Bharat Express : 24 सितंबर से चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे बोर्ड से मंजूरी

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव उनकी कोशिश की देन है. उन्होंने कहा कि यदि वह धमकी नहीं देते और दबाव नहीं बनाते तो ट्रेन का ठहराव नहीं होता. उनके दबाव के कारण वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जामताड़ा में हुआ है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वह जहां चाहेंगे, अब ट्रेन वहां रुकेगी. नहीं तो ट्रेन यहां से गुजरने नहीं देंगे.

दुमका सांसद को दी चेतावनी: विधायक इरफान अंसारी ने दुमका सांसद सुनील सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव समारोह के दौरान यदि श्रेय लेने का वे प्रयास करेंगे और केंद्र सरकार का श्रेय बताएंगे तो तमाशा होगा. विधायक इरफान ने कहा कि वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

रेल प्रशासन से किराया कम करने की मांग: विधायक इरफान अंसारी ने रेल प्रशासन से वंदे भारत एक्सप्रेस के किराया में कमी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग आदिवासी और गरीब हैं. अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भाड़ा कम होगा तो क्षेत्र के लोग सफर कर पाएंगे. यह कोई गुजरात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.