जामताड़ा: जिला में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. बिजली विभाग के अधिकारियों पर विधायक इरफान अंसारी जमकर बरसे और अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें: Urja Mela in Dumka: दुमका में ऊर्जा मेला का आयोजन, उपभोक्ताओं की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण
दरअसल, जामताड़ा विद्युत विभाग कार्यालय में विद्युत विभाग के द्वारा शिविर लगाई गई थी, जहां विधायक इरफान अंसारी ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान लोगों ने विधायक के सामने बिजली से संबंधित कई समस्याएं बताई. जिसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को काफी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि लोगों को परेशान करने के लिए अनावश्यक बिजली नहीं काटनी है.
कार्यशैली में सुधार लाने की दी चेतावनी: विधायक इरफान अंसारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेताया कि अपने आदतों की शैली में सुधार लाएं अन्यथा वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. विधायक ने बिजली विभाग पर जामताड़ा जिला के साथ भेदभाव और सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पूरे राज्य की यही स्थिति है तो विधायक ने कहा कि झारखंड राज्य के अन्य जिलों में बिजली की स्थिति ठीक है, लेकिन जामताड़ा में बिजली विभाग की व्यवस्था बिल्कुल लचर है. विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा में वे बिजली की समस्या को लेकर आवाज उठाएंगे.
जामताड़ा में बिजली की स्थिति दयनीय: जामताड़ा में इन दिनों बिजली की स्थिति दयनीय है. जिले में घंटों बिजली गायब रहती है. लोड शेडिंग से जामताड़ा के लोग परेशान हैं. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से बकाया बिल वसूली, अभियान चलाकर लोगों को बिजली कनेक्शन काटने, अनाप-शनाप बिजली बिल आ जाने की वजह लोग परेशान है.