जामताड़ाः जिले के विधायक इरफान अंसारी ने खूंटी पुलिस द्वारा देर रात एक अल्पसंख्यक के घर में छापेमारी के दौरान एक वृद्ध की मौत हो जाने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने खूंटी पुलिस की कार्पयशैली पर सवाल खड़ा किया(MLA Irfan Ansari on khunti police) है. विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री से दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः छापेमारी के दौरान बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, एसपी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
कार्रवाई गलतः विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बिक्री का आरोप लगाकर इजहार अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए रात के 12 बजे घर के दरवाजे को तोड़कर महिला, बच्चे और बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की. इस धक्का मुक्की में बुजुर्ग पिता की मौत हो जाती है. यह सरासर ग़लत है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.