ETV Bharat / state

इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग के फैसले पर उठाया सवाल, कहा- राज्यसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग के बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय विधायक मानने के फैसले को नाइंसाफी बताया है. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में विधायकों के खरीद-फरोख्त होने का भी आरोप लगाया है.

MLA Irfan Ansari raised questions on Election Commission in jamtara
विधायक इरफान अंसारी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:55 AM IST

जामताड़ा: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय विधायक मानने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक इरफान अंसारी ने इसे नाइंसाफी बताया और कहा कि बाबूलाल मरांडी जेवीएम से चुनाव लड़ते हैं, विधायक बन जाते हैं. भाजपा में जाने के बाद उन्हें भाजपा की मान्यता मिल जाती है, जब जेवीएम से बंधु तिर्की और प्रदीप यादव चुनाव जीत कर विधायक बने और कांग्रेस में शामिल हुए तो उन्हें क्यों नहीं कांग्रेस का विधायक माना गया.

देखें पूरी खबर

विधायक के खरीद-फरोख्त का भी लगाया आरोप

विधायक इरफान अंसारी ने होने वाले राज्यसभा चुनाव में विधायक खरीद-फरोख्त होने का का भी आरोप लगाया. इरफान अंसारी कई बड़े नेता के बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरयू राय जैसे नेता जिसे रघुवर दास के खिलाफ लोगों ने वोट दिया, आज वह भाजपा के साथ हो गए हैं.

ये भी देखें- जमशेदपुर: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषियों को मिली सजा, रेल एसपी ने कहा- बड़ी कामयाबी

बाबूलाल मरांडी से इस्तीफा देने की मांग

विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता का दर्जा नहीं दिए जाने के सवाल पर चर्चा करते हुए बाबूलाल मरांडी के विधायिका पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने बाबूलाल मरांडी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की. वहीं, झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार, प्रत्याशी को जिताने को लेकर आंकड़े जुटाने में लगे हैं.

जामताड़ा: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय विधायक मानने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक इरफान अंसारी ने इसे नाइंसाफी बताया और कहा कि बाबूलाल मरांडी जेवीएम से चुनाव लड़ते हैं, विधायक बन जाते हैं. भाजपा में जाने के बाद उन्हें भाजपा की मान्यता मिल जाती है, जब जेवीएम से बंधु तिर्की और प्रदीप यादव चुनाव जीत कर विधायक बने और कांग्रेस में शामिल हुए तो उन्हें क्यों नहीं कांग्रेस का विधायक माना गया.

देखें पूरी खबर

विधायक के खरीद-फरोख्त का भी लगाया आरोप

विधायक इरफान अंसारी ने होने वाले राज्यसभा चुनाव में विधायक खरीद-फरोख्त होने का का भी आरोप लगाया. इरफान अंसारी कई बड़े नेता के बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरयू राय जैसे नेता जिसे रघुवर दास के खिलाफ लोगों ने वोट दिया, आज वह भाजपा के साथ हो गए हैं.

ये भी देखें- जमशेदपुर: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषियों को मिली सजा, रेल एसपी ने कहा- बड़ी कामयाबी

बाबूलाल मरांडी से इस्तीफा देने की मांग

विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता का दर्जा नहीं दिए जाने के सवाल पर चर्चा करते हुए बाबूलाल मरांडी के विधायिका पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने बाबूलाल मरांडी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की. वहीं, झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार, प्रत्याशी को जिताने को लेकर आंकड़े जुटाने में लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.