जामताड़ा: विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने झारखंड में भी कोविड मरीजों को फ्री इलाज मुहैया कराने की मांग की सरकार से की है. विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड सरकार से मांग की है कि जिस तरह दूसरे राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है, झारखंड में भी यह व्यवस्था लागू हो ताकि गरीब संक्रमित का इलाज हो और उनकी भी जान बच सके.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः विधायक इरफान अंसारी ने लॉन्च किया प्लाज्मा ऐप, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत
जरूरत पड़ने पर विधायक निधि का उपयोग करे सरकार
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में अमीर-गरीब के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. सरकार को तुरंत व्यवस्था करनी चाहिए. इससे अच्छा संदेश भी जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर सरकार विधायक निधि का पैसा ले सकती है लेकिन गरीब की जान बचाना जरूरी है.
विधायक इरफान अंसारी ने राज्य में सभी अस्पतालों में साधारण मरीजों की देखभाल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ओपीडी सेवा चालू कराने की भी मांग की है ताकि साधारण मरीज को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े.