ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने कहा- कम बारिश से किसान परेशान, सरकार बांट रही चूल्हा

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:12 PM IST

जामताड़ा में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. इससे किसान हताश और परेशान है. इसको लेकर जामतारा विधायक ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार को इनकी चिंता नहीं है.

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा: जिले में बारिश कम होने की वजह से किसान परेशान हैं. इसे लेकर विधायक इरफान अंसारी ने चिंता जताई है. साथ ही सरकार से किसानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसान मरेंगे तो वे सरकार को मारेंगे.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा में मौसम की बेरुखी और बारिश समय पर नहीं होने से खेती और किसानों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. समय पर पानी नहीं मिलने से किसान अपने धान का बिचड़ा अभी तक नहीं रोप पाए हैं. वो वर्षा होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से खेती पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. जिससे किसान हताश हैं.

ये भी पढ़ें-JVM में टूट का सिलसिला जारी, सैकड़ों नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित पर ध्यान नहीं दे रही है. वह केवल शौचालय और गैस सिलिंडर बांटकर वाहवाही लूटने में लगी है. उन्होंने कहा कि जितनी वर्षा अभी तक होनी चाहिए थी, उसका आधा भी नहीं हो पाया है. जिससे किसान बेबस और लाचार हैं. अब उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है.
किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक इरफान अंसारी ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिेए. अगर किसान मरेंगे तो वे सरकार को नहीं छोड़ेगे.

जामताड़ा: जिले में बारिश कम होने की वजह से किसान परेशान हैं. इसे लेकर विधायक इरफान अंसारी ने चिंता जताई है. साथ ही सरकार से किसानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसान मरेंगे तो वे सरकार को मारेंगे.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा में मौसम की बेरुखी और बारिश समय पर नहीं होने से खेती और किसानों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. समय पर पानी नहीं मिलने से किसान अपने धान का बिचड़ा अभी तक नहीं रोप पाए हैं. वो वर्षा होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से खेती पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. जिससे किसान हताश हैं.

ये भी पढ़ें-JVM में टूट का सिलसिला जारी, सैकड़ों नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित पर ध्यान नहीं दे रही है. वह केवल शौचालय और गैस सिलिंडर बांटकर वाहवाही लूटने में लगी है. उन्होंने कहा कि जितनी वर्षा अभी तक होनी चाहिए थी, उसका आधा भी नहीं हो पाया है. जिससे किसान बेबस और लाचार हैं. अब उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है.
किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक इरफान अंसारी ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिेए. अगर किसान मरेंगे तो वे सरकार को नहीं छोड़ेगे.

Intro:जामताङा: बारिश कम होने को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने सरकार पर निशाना साधा। कहा किसान मरेंगे तो वे सरकार को मारेंगे ।सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की।


Body:जामताड़ा में मौसम की बेरुखी और बारिश समय पर नहीं हो पाने से खेती और किसान पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।समय पर पानी नहीं मिलने से किसान अपना धान का बिचड़ा अभी तक नहीं रोप पा रहे हैं और ना ही खेती ही शुरू कर पा रहे हैं। सभी वर्षा की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं ।ऐसे में स्थानीय विधायक इरफान अंसारी बारिश नहीं होने से हताश किसान और खेती पर प्रतिकूल असर पड़ रहे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार किसानों के हित पर ध्यान नहीं देकर 12000 का शौचालय और गैस चुल्हा बांटने में लगी हुई है और अपना वाह वाही लेने में लगी है। जबकि अनुमानित जो।वर्षा अब तक होनी चाहिए नहीं हो पा रही है। जिससे किसान बेबस और लाचार हैं। उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में विधायक इरफान अंसारी ने किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। कहा है कि सरकार इस पर ध्यान दें अन्यथा यदि किसान मरेंगे तो वे सरकार को ही मारेंगे।
बाईट इरफान अंसारी विधायक जामताड़ा


Conclusion:मालूम हो कि जामताड़ा में अब तक अनुमान जो बारिश होनी चाहिए नहीं हो पा रही है ।वर्षा नहीं हो पाने के कारण एकमात्र फसलीय आधारित यहां धान की खेती पर और किसान को काफी प्रभाव पड़ रहा है। एक तो समय पर बीज नहीं मिलना ।सिंचाई का अभाव और एकमात्र बारिश पर निर्भर खेती के लिए बारिश नहीं हो पाना किसानों के लिए खेती के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है। खेत पर किसान अपनी खेती शुरू नहीं कर पा रहे हैं। बारिश का इंतजार में लगे हुए ।लेकिन बारिश अभी तक हो नहीं पा रही है । यदि यही स्थिति रही और बारिश अगर नहीं हो पाई तो स्थिति भयावह रूप ले सकता है।

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.