जामताड़ा: प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. इस दुर्घटना में कृषि मंत्री जख्मी हो गए हैं. उनके उंगली में फैक्चर और सिर में हल्की चोट आयी है.
सूझबूझ से टला हादसा
झारखंड के कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख उस समय बाल-बाल बच गये, जब वो रांची से जामताड़ा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार के सामने अचानक एक ट्रक आ गई. हालांकि, उनके कार चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गई लेकिन मंत्री को उंगली और सिर में हल्की चोट आई है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले लालू पहुंच सकते हैं पटना, 6 नवंबर को हाई कोर्ट में जमानत पर होगी सुनवाई
सदर अस्पताल जामताड़ा में हुआ इलाज
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रांची में किसानों की ऋण माफी की मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद वो चान्हो चले गये, जहां शहीद अभिषेक साहू के परिजनों से मुलाकात की. शहीद के परिजनों से मुलाकात करने और उन्हें सांत्वना देने के बाद कृषि मंत्री बोकारो जिला के बेरमो होते हुए जामताड़ा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. शुक्रवार की सुबह वह जामताड़ा के सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी इलाज की. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी एक उंगली में फ्रैक्चर है और सिर में थोड़ी चोट आयी है.