जामताड़ा: कोरोना वायरस के रोकथाम और इसके संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं, जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहे हैं. ऐसे में हैरत की बात तो यह है कि जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी रेनकोट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
इस बारे में सदर अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि ये कोई चिंता का विषय नहीं है. अति गंभीर अवस्था में कोरोना के संदिग्ध मरीज का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मी ही स्पेशल किट पहनेंगे. सुरक्षा किट सभी को उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन साधारण मरीज के लिए रेनकोट पहनकर इलाज करना कोई चिंता का विषय नहीं है.