जामताड़ा: जिले में मलेरिया माह मनाया जा रहा है. मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का संक्रमण फैले नहीं इससे बचाव और नियंत्रण को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से मलेरिया माह मनाया जा रहा है. इसके तहत सभी तरह के रोगी का सैंपल लेकर जांच की जा रही है. गांव-गांव जाकर मलेरिया से बचाव और रोकथाम को लेकर जागरूकता पैदा करने का भी काम किया जा रहा है.
सदर अस्पताल जामताड़ा में प्रतिदिन 20 से 25 की संख्या में सभी तरह के रोगी का सैंपल लेकर मलेरिया की जांच की जा रही है. सदर अस्पताल जामताड़ा में जांच कर रहे टेक्नीशियन ने बताया कि प्रत्येक दिन सभी तरह के रोगी की मलेरिया की जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें बचाव को लेकर जानकारी भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज: पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
सदर अस्पताल जामताड़ा कर रहा जागरूक
जामताड़ा जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून में मलेरिया का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के तहत जामताड़ा जिले में मलेरिया माह के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, जांच भी की जा रही है.