जामताडा: जिले में इन दिनों अपराधियों की गतिविधियां काफी सक्रिय हो गई हैं. अपराध, लूट और छिनतई की घटना में काफी वृद्धि हो गई है. वहीं, पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने गए दारोगा से भिड़े अपराधी, गोली मारकर हुए फरार
आपराधिक गतिविधि में आई तेजी
जामताड़ा में इन दिनों रोजाना अपराध, लूट और छिनतई की घटनाएं घट रही हैं. अपराधी दिनदहाड़े सरेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनकर रह जा रही है. अपराधी के सामने पुलिस सुस्त नजर आ रही है.
डिलीवरी बॉय से अपराधियों ने हजारों रुपये नगद और सामान लूट कर फरार
करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काला झरिया गांव के निकट एक डिलीवरी ब्वॉय से अपराधियों ने बीते दिन धावा बोलकर उसके बैग और पर्स से 15000 रुपये छीन लिये और फरार हो गए. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी. पुलिस का कहना था कि डिलीवरी ब्वॉय सामान डिलीवरी कर जामताड़ा की ओर जा रहा था कि रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मारपीट कर उसके बैग पैसे छीन लिए.
इसके पहले ग्राहक सेवा केंद्र के दो संचालकों से अपराधियों ने लूटे लाखों रुपये
इसके पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जिसको लेकर संबंधित थाना में मामला दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले कई अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन पूरे अपराध में शामिल होने वाले अपराधियों को अभी भी पकड़ नहीं पाई है और न ही पूरे लूटे गए, पैसे को ही बरामद कर सकी है.
क्षेत्र में लागातार हो रहे, लूट, छिनतई की घटना को लेकर पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. दो ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लाखों की लूट की घटी घटना को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि तब तक छिनतई की तीसरी घटना घट गई. हालांकि पुलिस मामले को लेकर फिलहाल छानबीन में जुट गई है.