जामताड़ा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाखों की लागत से पेशेंट के इलाज के लिए दस बेड का बर्न यूनिट भवन बनाया गया है, जो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. बर्न यूनिट का लाभ यहां के लोगों को अब तक नहीं मिल पाया है. लोगों को इलाज कराने कई किलोमीटर तक चलकर जाना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जामताड़ा सदर अस्पताल में बर्न पेशेंट के इलाज की विशेष सुविधा नहीं है. बर्न यूनिट भवन को चालू कराने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इस मामले को लेकर जब उपायुक्त से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और टेक्नीशियन की कमी के कारण बर्न यूनिट चालू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से बातचीत कर उसे जल्द चालू करने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग
जामताड़ा में बर्न की घटना आए दिन मामला सामने आते रहते हैं. बर्न पेशेंट का इलाज सदर अस्पताल में या किसी निजी अस्पताल में कराना पड़ता है, लेकिन जो सुविधा बर्न पेशेंट को मिलना चाहिए वो नहीं मिलता है, जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है.