जामताड़ा: जिले में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश होने के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात ये हैं कि गलियों, सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों, नालों में पानी लबालब भरा हुआ है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जानकारी के अनुसार मिहिजाम रोड रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन के लिए बने डायवर्सन और एन ए सी मार्केट के सामने बारिश से काफी जलजमाव हो गया है. जिससे वाहन और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए बने डायवर्सन रोड कीचड़ युक्त हो चुका है. सड़क पर काफी जलजमाव हो जाने से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ गई है.
ये भी देखें- दुमका में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाजार में पसरा सन्नाटा, दुकानदार निराश
वहीं लगातार बारिश से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है, बाजारों में सन्नाटा छा गया है, इक्का-दुक्का लोग ही बाजारों में नजर आ रहे हैं. बारिश से जगह-जगह सड़कों पर बने गड्ढों में जलजमाव हो जाने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बूरा असर रोज कमाने खाने वाले पर पड़ रहा है. रिक्शा, ऑटो और ठेला चालकों को सवारी नहीं मिल पाने से उनके रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है.
बता दें कि कई मिट्टी के घर और बिजली पोल के गिरने से नुकसान भी पहुंचा है. जानकारी के अनुसार नाला प्रखंड में एक आदिवासी परिवार का मिट्टी का घर बारिश से गिर गया. इसके अलावा मिहिजाम में एक इलेक्ट्रिक पोल गिर जाने से कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही.