जामताड़ाः कोलकाता कैश कांड में फंसे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को कोलकाता हाई कोर्ट से रेगुलर जमानत मिली. जिसके बाद करीब 3 माह बाद वो अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा पहंचे (Irfan Ansari reached Jamtara after three months). यहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ विधायक इरफान अंसारी का स्वागत (MLA Irfan Ansari reached Jamtara) किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि वो कोलकाता साड़ी लेने गए थे, उन्हें फंसाया गया है.
इसे भी पढ़ें- कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक अनूप सिंह पर जमकर बरसे, कहा- रची गई है साजिश
कोलकाता साड़ी लेने गया था, मुझे फंसाया गया- इरफानः जामताड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी प्रेस वार्ता आयोजित की. अपने आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वो कोलकाता अपने अन्य दो कांग्रेस विधायक के साथ साड़ी लेने गए थे. उनके पास 48 लाख रुपया था, जिसमें 15 लाख रुपया ही उनका था. कोलकाता जाने का मतलब यह नहीं था कि 15 लाख में सरकार को गिरा देंगे. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है.
पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी खामी छुपाने के लिए किया केसः इस घटना को लेकर विधायक ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने अपनी खामियों को छिपाने के लिए तीनों विधायकों को यूज किया और केस करने का काम किया.
यहां बता दें कि कोलकाता में लाखों रुपए नकदी के साथ विधायक इरफान अंसारी और उनके अन्य 2 साथी विधायक पकड़े गए थे (Kolkata cash scandal). जिसे लेकर उन्हें कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा 3 महीने तक कोलकाता में रहने के लिए अंतरिम जमानत दी थी. 3 महीने के बाद कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा नियमित जमानत मिलने के बाद वो झारखंड पहुंचे. रांची में विशेष सत्र में भाग लेने के बाद रविवार को वो अपने विधानसभा जामताड़ा पहुंचे. 3 महीने तक अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिल नहीं पाए थे और उनके पहुंचते ही उनके आवास में कार्यकर्ताओं का हुजूम लगने लगा है और रौनक आवास में लौट आई.